Image Popup
home

कार्यक्रम करने के लिए नियमावली

 
  • कार्यक्रम 3-3.30 Hours के आसपास रहेगा | (जब Mike Hand में आयेगा तब से Time शुरू (Count) होगा)
  • छोटे बच्चों का Disturbance किसी तरह का Adjunct नहीं होगा
  • छोटे बच्चो के साथ आनेवाले Parents पीछे बैठेंगे अगर बच्चे आवाज करते हे तो उनको बाहर लेकर जाना पड़ेगा | (फिर वो लाभार्थी परिवार ही क्यों ना हो)
  • अनुशासन सर्वोपरी है | किसीको अगर कार्यक्रम के बीच में जाना हो तो संगीत (Music) चलता हो तभी वो जा सकते है | Sureshbhai बोल रहे है तब उठकर नहीं जा सकते |
  • कार्यक्रम के दरमियान किसी का भी Disturbance,फिर वो संघ के ट्रस्टी ,लाभार्थी परिवार के खुद के जमाई क्यों ना हो, नहीं चलेगा |
  • कार्यक्रम के दरमियान किसी भी प्रकार का बहुमान,किसी और का Speech, Dance Or Other Activity नहीं चलेंगी |
  • सुबह के कार्यक्रम के दरमियान दोपहर का भोजन कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगा |
  • Mike की व्यवस्था वो हमारी नजरो से होकर ही गुजरेगी |
  • अगर दीक्षा का विदाई कार्यकम हो तो दीक्षार्थी बहन सिर धक कर स्टेज पर बैठेंगे |
  • कार्यक्रम के स्थल में किसी भी प्रकार का Echo Problem (गुंजना) नहीं होना चाहिए | इसका खास ध्यान रखे |
  • कार्यक्रम के दिन रात्रि भोजन नहीं होना चाहिए |
  • बिना छाने हुए पानी की बोतल कार्यक्रम के दिन नहीं चलेगी |
  • विदाई के कार्यक्रम के दिन दोपहर को सांजी आदि का कार्यकर्म नहीं होना चाइए  
  • 12 साल से नीचे age वाले बच्चों को कार्यक्रम में लेकर न आये और लेकर आये तो कार्यक्रम करने वालो को बच्चो के लिए कुछ दूसरी व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे माँ बाप शांति से कार्यक्रम में बैठ पाये