कार्यक्रम 3-3.30 Hours के आसपास रहेगा | (जब Mike Hand में आयेगा तब से Time शुरू (Count) होगा)
छोटे बच्चों का Disturbance किसी तरह का Adjunct नहीं होगा
छोटे बच्चो के साथ आनेवाले Parents पीछे बैठेंगे अगर बच्चे आवाज करते हे तो उनको बाहर लेकर जाना पड़ेगा | (फिर वो लाभार्थी परिवार ही क्यों ना हो)
अनुशासन सर्वोपरी है | किसीको अगर कार्यक्रम के बीच में जाना हो तो संगीत (Music) चलता हो तभी वो जा सकते है | Sureshbhai बोल रहे है तब उठकर नहीं जा सकते |
कार्यक्रम के दरमियान किसी का भी Disturbance,फिर वो संघ के ट्रस्टी ,लाभार्थी परिवार के खुद के जमाई क्यों ना हो, नहीं चलेगा |
कार्यक्रम के दरमियान किसी भी प्रकार का बहुमान,किसी और का Speech, Dance Or Other Activity नहीं चलेंगी |
सुबह के कार्यक्रम के दरमियान दोपहर का भोजन कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगा |
Mike की व्यवस्था वो हमारी नजरो से होकर ही गुजरेगी |
अगर दीक्षा का विदाई कार्यकम हो तो दीक्षार्थी बहन सिर धक कर स्टेज पर बैठेंगे |
कार्यक्रम के स्थल में किसी भी प्रकार का Echo Problem (गुंजना) नहीं होना चाहिए | इसका खास ध्यान रखे |
कार्यक्रम के दिन रात्रि भोजन नहीं होना चाहिए |
बिना छाने हुए पानी की बोतल कार्यक्रम के दिन नहीं चलेगी |
विदाई के कार्यक्रम के दिन दोपहर को सांजी आदि का कार्यकर्म नहीं होना चाइए
12 साल से नीचे age वाले बच्चों को कार्यक्रम में लेकर न आये और लेकर आये तो कार्यक्रम करने वालो को बच्चो के लिए कुछ दूसरी व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे माँ बाप शांति से कार्यक्रम में बैठ पाये